भारत की 10 सबसे खूबसूरत महिला आईएएस और आईपीएस ऑफिसर्स :- देश में मौजूद पड़े सरकारी पदों पर नौकरी करने की चाहत और सपना कई लोग देख पाते है। इसके हर किसी की अलग-अलग वजह होती है। India’s 10 most beautiful women IAS and IPS officers, who are also brilliant in their work with beauty कोई समाज में सुधार करने के लिए इन पदों पर आना चाहता है तो कोई रुतबे और अच्छी तनख्वा की वजह से इन पदों को पाना चाहता है।
वजह चाहे कोई भी लेकिन देश के सरकारी पदों जैसे आईपीएस, आईएएस, आईएफएस के पद पर तैनात होने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। बड़ी परीक्षाएं देनी पड़ती और फिर साक्षात्कार के दौर से गुजरना पड़ता है।
Top 10 IAS & IPS Officer
देश के सरकारी पदों पर तैनाती के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करने के बाद कुछ चंद लोग ही इन पदों पर तैनात हो पाते है। आईपीएस या आईएएस बनने के लिए युवक या युवती कई सालों तक कड़ी मेहनत करते है।
अच्छे भविष्य की चाह में और पड़े पदों पर चुनौतीपूर्ण काम करने की वजह अधिकतर लोग अपने स्वास्थ्य और पर्सनालिटी पर ध्यान नहीं दे पाते। आज हम आपके लिए देश में आईएएस, आईपीएस आदि पद पर तैनात कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे है जो अपनी जिम्मेदारी को तो बखूबी निभा रहे है और वह काफी खूबसूरत भी है। ये चाहे तो मॉडलिंग में अपना करियर बन सकते थे लेकिन इन्होने देश सेवा करने का फैसला किया।
खूबसूरत आईएएस ऑफिसर्स
1. स्मिता सभरवाल स्मिता सभरवाल एक आईएएस अधिकारी है। इनका जन्म साल 1977 में पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में हुआ था। स्मिता सभरवाल साल 2001 में आईएएस अधिकारी चुनी गई। स्मिता “पीपुल्स अधिकारी” के रूप में जानी जाती है, महिला होने के नाते इस शीर्षक से सम्मानित किया जाना गौरव की बात है। स्मिता पहली महिला अधिकारी है जिन्हे सीएम ऑफिस में तैनाती मिली है।
2. रिजू बाफना रिजू बाफना 2014 में आईएएस अधिकारी बनी। रिजू का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा भी यही से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने स्नातक की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से हासिलि की। रिजू ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में मास्टर की डिग्री पढाई की।
3.मेरिन जोसेफ मेरिन
जोसेफ केरल कैडर की सबसे कम उम्र क आईपीएस अधिकारी है। मेरिन ने 25 वर्ष की उम्र में सिविल सर्विसेज की परीक्षा की थी। साल 2012 में अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की थी।
दिल्ली में जन्मी मेरिन ने दिल्ली पढ़ाई पूरी की है। इनके पिता कृषि मंत्रालय में प्रमुख सलाहकार और माँ एक अर्थशास्त्र शिक्षक है। इनकों वाई-20 शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था। जो जी-20 देशों के युवा अधिकारियों का एक कार्यक्रम है। 2015 में जोसेफ ने कोट्टयम के मनोचिकित्सक क्रिस इब्राहीम से शादी कर ली।
4.कंचन चौधरी भट्टाचार्य
कंचन चौधरी भट्टाचार्य साल 1973 से 2007 तक आईपीएस अधिकारी रही। वह पहली महिला आईपीएस अधिकारी है जिन्हे पुलिस महानिदेशक बनाया गया। वह हिमाचल प्रदेश से तालुक रखती है। इन्हें राष्ट्रपति पदक और राजीव गांधी पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है। कंचन लोकसभा चुनाव 2014 में आम आदमी पार्टी की ओर से हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से चुनावों में हाथ आजमाया।
5. मीरा बोरवंकर
मीरा बोरवंकर 1981 बैच की आईपीएस ऑफिसर है। मीरा पंजाबी परिवार से आती है। मीरा ने जालंधर से स्नातक की पढाई पूरी की है। मीरा बोरवंकर ‘लेडी सुपरकॉप’ नाम से भी जानी जाती है।
दाउद इब्राहिम और छोटा राजन की गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद मीरा सुर्खियों में आई। इन्होंने जलगांव में 1994 में हुए सेक्स स्कैंडल के शामिल लोगो को भी अरेस्ट किया था। बॉलीवुड फिल्म “मर्दानी” भी इनके कैरियर लाइफ पर आधारित है। संजूक्ता पाराशरका जन्म 3 अक्टूबर 1979 को हुआ था।
वह 2006 बैच की आईपीएस अधिकारी है। इनका जन्म असम में हुआ है। ये असम राज्य से पहली आईपीएस अधिकारी हैं, और असम के बोडो उग्रवादियों के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका के बाद यह सुर्खियों में आई। रोशन जैकब का जन्म 25 दिसंबर 1978 में हुआ था। वह केरल राज्य से संबंध रखती है। मौजूदा समय में रोशन यूपी के गोंडा जिले की जिलाधिकारी है।